*भिम्भौरी क्षेत्र में बेतहाशा हो रही बिजली की कटौती, विभागीय परेशानी से क्षेत्रवासी खासे त्रस्त*

*बेमेतरा/बेरला:-* विद्युत विभाग के साजा डिवीजन अंतर्गत भिम्भौरी विधुत वितरण क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता से खासे परेशान है।बताया जा रहा है कि भिम्भौरी क्षेत्र में बरसात के सीजन शुरू होने के बाद से सब स्टेशन में समस्या, कटआउट में प्रॉब्लम, फ़ीडर में परेशानी, बिजली खम्भों की मरम्मत एवं विद्युत तार एवं ट्रांसफार्मर में फाल्ट सहित अनेको विभागीय समस्या होने के नाम लेकर बिजली की अघोषित कटौती लगातार जारी है। लिहाजा क्षेत्र में किसान बन्धुओं से लेकर आम नागरिक जबरदस्त हलाकान है। विदित हो कि इन दिनों क्षेत्र में कृषि कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए बिजली सेवा की काफी डिमांड होती है। वही इसी दरमियान भिम्भौरी जेई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कभी घण्टों से लेकर दिनभर व रातभर तो कभी हल्की से आंधी पर हवा की आहट पर विद्युत सप्लाई रोककर जरूरी सेवा को प्रभावित किया जा रहा है।इस सम्बंध में स्थानीय स्तर पर चर्चे का बाजार गर्म है कि उक्त इलाके में कृषि कार्य हेतु अटल ज्योति के तहत विद्युत की मांग को देखकर घरेलू व रिहायशी इलाके की बिजली को बेचा जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचल में विद्युत सेवा ठप्प या लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही है। लिहाजा विद्युत विभाग कर जिम्मेदार अफसरों को इस सम्बंध में सुध लेने की जरूरत है।क्योंकि सरप्लस बिजली होने के बावजूद लगातार कटौती से आम नागरिक हलाकान है।