औरैया सड़क हादसा: प्रवासी मजदूरों की मौत पर शिवपाल ने सरकार से पूछा- इतनी असंवेदनशीलता क्यों?- Auraiya Road Accident On the death of migrant laborers Shivpal singh yadav asked the government why such insensitivity upkr upas | kanpur – News in Hindi


औरैया सड़क हादसे को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने ट्वीट किया है,”यूपी के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व हृदय विदारक है. श्रद्धांजलि! आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट, पुलिस की पिटाई, फटकार, अपमान, भूख व दुर्घटनाएं हैं और मांग सिर्फ यह है कि घर पहुंचा दो! इतनी असंवेदनशीलता क्यों?”
शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है,”यूपी के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व हृदय विदारक है. श्रद्धांजलि! आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट, पुलिस की पिटाई, फटकार, अपमान, भूख व दुर्घटनाएं हैं और मांग सिर्फ यह है कि घर पहुंचा दो! इतनी असंवेदनशीलता क्यों?”
इससे पहले भी शिवपाल यादव ने सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा था कि मजदूरों के लिए वंदे भारत मिशन क्यों नहीं?
अखिलेश ने इसे हत्या करार दियाबता दें इस एक्सीडेंट को लेकर सियासत तेज हो गई है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला किया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, ‘यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.’
ये भी पढ़ें:
औरैया हादसा : चाय की तलब ने बचा ली 20 से अधिक मजदूरों की जान
औरैया हादसा: 2 थानाध्यक्ष निलंबित, आगरा-मथुरा के पुलिस अफसरों से स्पष्टीकरण
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 12:31 PM IST