खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देश की पीढ़ी नही भूल सकती 18 वर्ष का मताधिकार -पूर्व मंत्री कुरैशी , Country’s generation cannot forget 18 years of voting rights – former minister Qureshi

राजीव गांधी के देश के लिए किये योगदान को कांग्रेसियों ने किया याद
भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी शहर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू, भजन सिंग निरंकारी, ब्लाक अध्यक्षों शहीद राजीव गांधी जी के 77 वीं जंयती के अवसर पर खुर्सीपार में स्थापित आदमकद प्रतिमा में माल्यअर्पण कर उनके बताये हुऐ मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
कुरैशी ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए देश का नौजवान पीढी-दर-पीढी कभी नहीं भूल सकती कि शहीद राजीव गांधी जी ने देश के जवानों को 21 वर्ष से मताधिकार को 18 वर्ष किया आज पूरे देश में के गांव-गांव में मोबाईल जिला पंचायतों में महिलाओं को अधिकार दिया, राजीव गांधी का गरीब उन्मुलन कार्यक्रम का उदेश्य किसानों का उत्थान करना था केवल विचार ही व्यक्त नहीं किया था वरन किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की जिसमें 1985-86 में ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था के लिए 10 लाख कुआ के निर्माण की योजना प्रारंभ कि गई थी।
1 अप्रैल 1989 को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम भूमिहीन कार्यक्रम योजना कि शुरूवात की, सबसे पिछडे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 90 से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से इस योजना का शुरूवात किया आधुनिक भारत निर्माण कि दिशा में कार्य करते हुए 19 वीं सदी के भारत को 21वीं सदी का भारत बनाने का योजना बनाया। अलगाववादी विचारों को पंजाब, आसाम, मिजोरम विचारशील शांतिवार्ता के माध्यम से समाप्त किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, समयलाल साहू, रामाविश्वकर्मा, के.पी. सिंग, आर.एस.शर्मा, लखीनरायण सोनी, प्रभाकर, डीकाम राजू, जानकी देवी, तुलसी पटेल, सज्जाद हुसैन, हिरालाल, गोस्वामी, द्विवेदी, राजपूत, उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button