रक्षाबंधन को होने वाले श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय के भूमिपूजन में संसोधन Amendment in Bhoomipujan of Shri Shankaracharya Mahagausevalay to be held on Rakshabandhan
रक्षाबंधन को होने वाले श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय के भूमिपूजन में संसोधन
चातुर्मास के बाद स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द करेंगे भूमिपूजन
सहसपुर लोहारा
सहसपुर लोहारा रक्षाबंधन को होने वाला भूमिपूजन अब चातुर्मास पश्चात सम्पन्न होगा । शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज की आज्ञा से तथा स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ के निर्देशानुसार
विद्याश्री धर्मार्थ न्यास के तत्वाधान में परमधर्मसंसद् 1008 के अंतर्गत कवर्धा जिले के रेंगाखार तहसील के निकट ग्राम पंचायत नेवासपुर के आश्रित ग्राम बहेराखार में बहुचर्चित बहेराखार बांध के समीप गौ माता की सेवा के लिए 100 एकड़ भूमि में विशाल गौशाला, श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन किया जाना था ।
यहां बताना लाजिमी होगा कि महागौसेवालय का भूमिपूजन अब चातुर्मास समाप्ति के पश्चात स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज की उपस्थिति में उनके कर कमलों से सम्पन्न होगा ।
शङ्कराचार्य एवं स्वामी जी के अनेकों शिष्यों, भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते भूमिपूजन कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है ।
आगामी भूमिपूजन मुहूर्त शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती एवं स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ज्योतिर्मठ से प्राप्त होने बाद के तिथि की जानकारी चातुर्मास पश्चात दी जावेगी ।
श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय का संचालन शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी की मंशानुरूप तथा स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ के संरक्षण में होगा ।