छत्तीसगढ़

बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सट्टा पट्टी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार Big action of Bemetara City Kotwali Police arrested an accused with speculative belt

बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सट्टा पट्टी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जैसे ही दबिश दी कुछ सटोरिया भाग निकले

11800 रू.संपत्ति को ज़ब्त कर अपराध धारा 4,( क ),जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई,

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/सट्टा पट्टी एक आरोपी गिरफतार11800 की संपत्ति जप्तथाना सिटी कोतवाली बेमेतरा सट्टा पट्टी कार्रवाई,, थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कारेसरा में सट्टा पट्टी कार्य चल रहा है,, जिस पर आरोपी को पकडने टीम रवाना की गई घर के पास पुलिस ने जैसे ही दबिश दी कुछ सटोरिया भाग निकले, सट्टा लिखने खिलाने वाले आरोपी अगरमन भारती पिता भागवत भारती वर्तमान निवासी ग्राम कारेसरा के घर के पास से सट्टा पट्टी, एक पेन, नगद अट्ठारह सौ रुपए, एक विवो मोबाइल जिसमें सट्टा पट्टी लिखा गया था, कीमती 10,000 रू. कुल जुमला 11800 रू.संपत्ति को ज़ब्त कर अपराध धारा 4,( क ),जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, उक्त कार्रवाई में स. उ. नि. श्री केवल नेताम, आरक्षक संदीप साहू ,हेमंत वर्मा शामिल रहे,,,

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button