Uncategorized
*मोहर्रम पर इमाम हुसैन की शहादत के याद को लेकर ताजिया लेकर निकला मातमी जुलूस*

*बेमेतरा:-* ज़िलेभर में मोहर्रम की दसवीं तारीख के साथ कल शुक्रवार को पारम्परिक रूप से मातमी जुलूस निकाली गयी। जिसमे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कही ताजिया के साथ जुलूस निकला तो कही फांतेहा पढ़कर मोहर्रम को शहादत दिन के रूप में मनाया।जिसमे ज़िला मुख्यालय के साथ थानखम्हरिया, नवागढ़, देवकर, खण्डसरा, दाढ़ी, मारो, सम्बलपुर, सरदा, मोहगांव, बासीन, परपोड़ी, कोंगियाकला, बोरतरा, नांदघाट, छिरहा, हसदा, बारगाँव, खमतराई, कुसमी, रांका-कठिया, आनन्दगाँव, बीजा-देवरबीजा, कोदवा, बिरनपुर(शक्तिघाट) इत्यादि इलाको में मातमी मोहर्रम पर्व की झलकियां दिखाई दी।