प्रदेश में धर्मांतरण जोरो पर राज्य सरकार मौन क्यों – अंजू बघेल
धर्मांतरण पर बरसे भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख
धर्मांतरण पर चल रहा भाजयुमो का प्रदेश के हर जिले में जन जागरूकता पद यात्रा
भारतीय जनता युवा मोर्चा के छग प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल के द्वारा धर्मांतरण पर राज्य सरकार पर वार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण जोरो पर चल रहा है और इस पर राज्य सरकार का मौन रहना शसंकित करने वाली बात है इन दिनों निश्चित रूप से गरीब तबके के लोगो को आर्थिक रूप से लालच देकर उनका गरीबी का फायदा उठा कर धर्मांतरण का खेल चल रहा है जिसमें आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र बस्तर,सुकमा,जसपुर,व प्रदेश के हर जिले में धर्मांतरण कराने वालों कि टीम एक्टिंव है व प्रदेश के अन्य कई स्थान खास है नवागढ़ में ही कुछ दिन पहले धर्मांतरण का खेल शुरू हो गया था जिसमे पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी के द्वारा लगाम लगाकर रखा गया था पर काँग्रेस के सरकार आते ही धर्मांतरण की गति प्रदेश और नवागढ़ में भी तेज हो गयी है यह दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है नवागढ़ में अभी कुछ दिन पहले से सुकुलपारा में रजिस्टर्ड प्रार्थना घर चालू हुआ है और पूरे विधानसभा में बड़े पैमाने में धर्मांतरण का खेल चल रहा है जिसमे लगाम लगाकर रखने के बजाय क्षेत्रीय विधायक मौन है अगर धर्मांतरण को जड़ से खत्म करना है तो सबसे पहले खुद को जागरूक होना पड़ेगा और अपने आस पास जहा धर्मांतरण का खेल चल रहा है वहाँ यूनिटी बनाकर पुलिस के सहायता से बंद कराना होगा धर्मांतरण के लिए बड़े पैमाने में पैसा आ रहा है जो गरीब वर्ग के लोगो को कास्ट के हिसाब से रेट लिस्ट तैयार कर के आर्थिक रूप से सहायता करके धर्म परिवर्तन करा रहे है उनसे समाज के लोगो को बचाना होगा इसपर प्रदेश व्यापी युवा मोर्चा द्वारा राज्य सरकार को घेरा भी जा रहा है और लोगो को जागरूकता लाने हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है इस पर आम जनमानस जनता भी साथ दे और लोगो को इस पर जागरूक कर अपना सहयोग प्रदान करें जिससे धर्म को बचाया जा सके व धर्मांतरण का खेल बंद हो सके