भाजयुमो भिंभौरी मण्डल जिला बेमेतरा ने देश के सीमाओं में तैनात जवानों को भेजी विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित राखियां
भाजयुमो भिंभौरी मण्डल जिला बेमेतरा ने देश के सीमाओं में तैनात जवानों को भेजी विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित राखियां।घर परिवार से दूर भीषण ठंड व गर्मी झेलते हुए देश की सेवा करने वाले सेना के जवानों के लिए रखी के रूप में स्नेह की डोर भेजी गई।साथ ही उनके त्याग के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।इस अवसर पर भाजयुमो भिंभौरी मण्डल महामंत्री पोषन निर्मलकर ने बताया कि हर साल की तरह भी इस बार देश के सेनाओ के लिए राखिया विभिन्न गांवों के स्कूलों में आनंदगांव ,सरदा ,भिंभौरी ,बारगांव ,गोड़गिरी आदि सभी स्कूलों में हर मोहल्ला क्लास लगने वालो विद्यार्थियों को एक एक लिफाफा दे कर उसमें कम से कम एक लिफाफा में 3 राखिया डालने बोले थे ।,लगभग 400 लिफाफों में राखियां भेजे हैं, शा स्वाध्याय मण्डल भाजयुमो जिला श्री बृजेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को देश के जवानों की रहन सहन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को देश के देश के जवानों के प्रति जोड़ने का प्रयास किया ,इस कार्य में ताकेश्वर सोनी मण्डल भिंभौरी मण्डल ,समीर वर्मा मण्डल मंत्री ,रोहित वर्मा कार्यालय प्रमुख, चमन पाटिल निहाल परगनिहा सूरज ,रिंकू साहू ,लकी व मण्डल के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।