छत्तीसगढ़

बेरला पुलिस की कार्यवाही – महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

बेरला पुलिस की कार्यवाही – महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/दिनांक 19.08.2021 को प्रार्थी बिरेन्द्र पाठक उम्र 29 साल ग्राम खर्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.08.2021 को धन्नु साहू के साथ बस स्टैण्ड खर्रा में बैठा था तभी शाम को धन्नु साहू ने बताया कि अभी थाना प्रभारी बेरला ने मुझे फोन कर बताया की मुझे जिला दुर्ग के पुलिस चौकी जेवरा सिरसा प्रभारी ने सूचना दिया है। कि इन्द्राणी साहू नाम की लडकी को ग्राम खर्रा बेरला बेमेतरा मेन रोड के किनारे खण्डहर घर के पीछे ग्राम सुरहोली के कमलेश साहू ने पेट में चाकु मारकर एवं सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या करने की सूचना पुलिस चौकी जेवरा सिरसा में दिया है। गांव वालों के साथ जाकर देखो मैं स्टाफ लेकर पहुंच रहा हूं। कि सूचना पर गांव वालों के साथ खण्डहर घर के पीछे पहुंचा तो देखा कि एक शव नेवी ब्लु कलर की साडी में ढका हुआ था जिसे हटाकर देखा तो एक महिला जिसकी उम्र 30-35 उम्र की थी जिसके सिर में कोई भारी वस्तु से मारने से हड्डी व भेजा बाहर निकला हुआ मृत अवस्था में पडा हुआ था। बेरला पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे तब पास में पडे एक सफेद रंग की पालिथिन कैरी बैग जिसमें गोपाल क्लाथ स्टोर्स सिमगा लिखा हुआ है। जिसके अन्दर एक फोटो जिसमें समर्थ्य स्त्रोत लिखा हुआ जिसके पहले पेज में इन्द्राणी साहू आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्राम खम्हरिया एवं मोबाईल नं. लिखा हुआ है। उक्त नम्बर में फोन लगाकर इन्द्राणी साहू के संबंध में पूछने पर अपने अधीनस्थ ग्राम खम्हरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होना बताये जो आज बेरला में प्रशिक्षण पर आयी थी, जो मौके पर उपस्थित होकर इंद्राणी साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम खम्हरिया का शव होना पहचान किये, कुछ देर बाद मृतिका के पिता अपने परिवार वालों के साथ उपस्थित हुए, जो अपनी लड़की इंद्राणी होना पहचान किये। कि रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 303/2021 धारा 302 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट को तत्काल आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
जिस पर विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश साहू पिता रामचरण साहू उम्र 30 साल साकिन सुरहोली थाना बेरला जिला बेमेतरा को उक्त घटना के सबंध में पुछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किये। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 20.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, सउनि अंजोर साहू, प्रधान आरक्षक यागेश्वर देशमुख, लोकेश गौसेवक, महावीर यादव, नोहर यादव, आरक्षक नरेन्द्र मनहर, अजय लहरे, देवेन्द्र साहू, तुकाराम निषाद, दिपक डहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button