पंचायती राज और सूचना क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई
बिलासपुर- पंचायती राज और सूचना क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर आज करगीकला में आदित्य दीक्षीत जी (ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष कोटा), श्री अरुण त्रिवेदी जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा), श्री सुरेश सिंह चौहान जी वरिष्ट नेता (करगी खुर्द कोटा), लछ्मी नारायण दुबे जी (अध्यक्ष विपणन संघ कोटा), जयराज सिंह दिक्षीत जी (जिला महामंत्री ) अरुण त्रिवेदी जी (जोन अध्यक्ष गोबरीपाट), संजू सिंह चौहान जी, अजय चौहान जी, प्रताप द्विवेदी जी, आंनद मिश्रा जी, अंकुर वैष्णव जी,
भरत पटेल, गुरु दास मानिकपुरी, विजय साहू(जनपद सदस्य), विजय जयस्वाल(जनपद सदस्य), अली कश्यप, संतोष बघेल, आशाराम, प्रदीप सिदार (सरपंच), उत्तम मरावी, जागेश्वर मरावी, हीरालाल सोनी, संजय साहू, अशोक अनंत, दिनेश पांडे, नरसिंह नाथ योगी, बलम मानिकपुरी, अभिषेक सिंह चौहान एवं समस्त कॉंग्रेस परिवार की और से राजीव जी की जयंती मनाई गई ।