कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित वेदप्रकाश शर्मा जी को कांग्रेस जनों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में परिजन भी विशेष रूप से रहे उपस्थित
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, गंभीर चित्त, प्रखर वक्ता, कुशल रणनीतिकार स्वर्गीय वेदप्रकाश शर्मा जी की पंचम पुण्यतिथि पर 20 अगस्त को ग्राम खोखरा स्थित वृद्धाश्रम में निशक्त और दिव्यांग जनों को फल, बिस्किट और आवश्यक सामग्री बांटकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के आयोजक द्वय प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार व जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने श्री वेद प्रकाश शर्मा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित वेदप्रकाश जी शर्मा की कुछ विशेष गुण उन्हें दूसरों से अलग करती है, जैसे कम शब्दों में अपनी बात कहना, गंभीर चित्त वाले, राजनीतिक और निजी कार्यों के पहले हम सभी को बैठाकर सलाह करना, किस व्यक्ति की कहां उपयोगिता है वे अच्छे से जानते और उसे वह जिम्मेदारी भी देते थे।कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पंडित वेद प्रकाश शर्मा जी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, वे केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक पूरी की पूरी पाठशाला थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके सुपुत्र ऋषि शर्मा, मनीष शर्मा, सतीश शर्मा के साथ सुपौत्र और सुपौत्री भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष रूप से नपाध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी लोचन प्रसाद साव, खोखरा सरपंच राधेलाल थवाईत, राघवेद्र सिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, शत्रुहनदास महंत, प्रशांत सेनगुप्ता, हीरा उपाध्याय, रामबिलास राठौर, विष्णु यादव, अश्वनी राठौर, निलांशु सिंह सिसोदिया, अशोक सोनवानी उपस्थित रहे।