खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

387 वरिष्ठ नागरिक को बांटे गए 2864 सहायक उपकरण , 2864 accessories distributed to 387 senior citizens

दुर्ग /राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरष्ठि नागरिक जो कि बीपीएल श्रेणी में आते है के लिए समाज कल्याण विभाग, दुर्ग एवं एलिम्कों जबलपुर के द्वारा 4 शिविरों का आयोजन 16 से 19 अगस्त तक चलाया गया था। संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंदर शिविर में 113 , ग्राम बरहापुर में 100, सुपेला भिलाई में 113 और पदमनाभपुर दुर्ग में 61 हितग्राहियों को क्रमशः 826, 746, 858 और 434 सहायक उपकर प्रदान किये गये। इसमें सुपेला के शिविर में लायंस चेरीटेब्ल ट्रस्ट ‘‘प्रयास’’ श्रवण विकलांग संस्थान का विशेष योगदान रहा। शिविर में सहायक उपकरण बांटे जैसे श्रवण यंत्र,बैशाखी, वाकर, दांत (बत्तीसी), नजर (पावर) के चश्में, ट्रायपॉड,टेट्रापॉड, फोल्डेबल वाकर, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक, इत्यादि प्रदान किया। आज शिविर जेल तिराहा पदमनाभपुर में आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री अरुण वोरा विधायक दुर्ग, श्री धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, श्री राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग, श्री डीपी ठाकुर, उपंसंचालक समाज कल्याण विभाग तथा एलिम्कों जबलपुर से आये हुए चिकित्सक टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button