छत्तीसगढ़

हाईस्कूल बसनी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता पर निबंध ड्राइंग कंपटीशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजनRajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana – The second installment of Kharif year 2020-21 will be released on August 20, Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana – The second installment of Kharif year 2020-21 will be released on August 20,

हाईस्कूल बसनी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता पर निबंध ड्राइंग कंपटीशन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कवर्धा, 19 अगस्त 2021। नेहरू युवा केंद्र, छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी कुशल मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के चारों विकासखंड में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पंडरिया के हाई स्कूल बसनी में स्वच्छता पखवाड़ा में निबंध ड्राइंग कंपटीशन हुआ। जिसमें युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें स्वच्छता को लेकर सभी ने अपने मत अनुसार अपने विचार को निबंध के माध्यम से प्रगट किया एवं ड्राइंग मे नामांकित चित्र दर्शाते हुए स्वच्छता को लेकर प्रदर्शित किया गया जो हम सबको स्वच्छता की ओर प्रेरित करता है।

 

 


इस प्रतियोगिता में 17 लोगों ने भाग लिया जिसमें से प्रथम स्थान अन्नपूर्णा साहू ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान लता साहू ने प्राप्त किया तृतीय स्थान नागेश्वरी दिवाकर ने प्राप्त किया जिसको नेहरू युवा केंद्र के द्वारा उनके प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिन्ह देकर इस प्रतिभावान प्रतिभागी सम्मान किया गया साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को एक एक पेन देकर उनका भी उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर हाईस्कूल बसनी के प्राचार्य ओमप्रकाश पांडेय ने सभी को संबोधित करते हुए कहां सभी को जब भी ऐसा अवसर मिले अपने प्रतिभा को निखारने का तो निश्चित रूप से बेझिझक सामने आकर भाग लेना चाहिए हर किसी के में कुछ ना कुछ प्रतिभाएं छिपी होती है यही एक माध्यम है जिसके द्वारा आप सब अपने प्रतिभा को सामने ला सकते हैं।र् नेहरू युवा केंद्र के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता पर जो कार्यक्रम आयोजित किया है व बहुत ही सराहनीय है सभी प्रतिभागियों को और अच्छे मेहनत और लगन से अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही कुलेश्वर निर्मलकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button