कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतलाAfter the coming of Congress government, the spirits of those who converted to Islam were raised: Omprakash Joshi Congressmen burnt the effigy of Prime Minister Narendra Modi

कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ छत्तीसगढ़ की दो महिला कांग्रेसी राज्यसभा सदस्यों के साथ राज्य सभा के अंदर अभद्रतापूर्वक व्यवहार किए जाने का आरोप लगा है जिनके विरोध में आज कांग्रेसियों ने बेमेतरा घड़ी चौक पर
प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी तथा युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बेमेतरा घड़ी चौक में एकत्रित होकर मोदी सरकार पर तानाशाही व गुंडागर्दी का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार संसद से लेकर सड़क तक तानाशाही रवैया अपना रही। जब संसद सदस्य वह भी महिला सदस्य सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक इस सरकार में कितनी सुरक्षित है अनुमान लगा सकते हैं। छत्तीसगढ़ की दो महिला राज्यसभा सदस्य के साथ मार्शलों ने धक्का मुक्की की अभद्र व्यवहार किया। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने इन सदस्यों पर ही दोष मढ़ने का प्रयास किया है। महिलाओं का सम्मान भी इस सरकार ने करना छोड़ दिया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395