एसआर हॉस्पिटल में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव , Amrit Mahotsav of Independence celebrated in SR Hospital
भिलाई। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। कोरोना वारियर्स एवं आयुष्मान भारत डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करने एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने एवं कोरोना के पहली एवं दूसरी लहर में समाज में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन एवं भोजन फल वितरण करने वाले समाज सेवकों का सम्मान किया गया।
भिलाई के कैंप क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोचन सिंह पूर्व पार्षद विनोद चेलक लतेल यादव शमीम अहमद चंदन शिव एवं अन्य कई समाज सेवकों का सम्मान श्रीफल देकर किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन डॉक्टर एसपी केसरवानी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रंजन सेनगुप्ता हृदय रोग शल्य विशेषज्ञ ने की। कार्यक्रम में डॉ मनीष खरे, डॉ दीपक सिन्हा, डॉ विश्वामित्र दयाल, डॉ नीलम चंद्राकर, डॉ अश्वनी शुक्ला, डॉ प्रभाकर मिश्रा, डॉ भास्कर राव, रामअवतार तिवारी, अखिलेश सिंह, संजय नायक, शंकर साहनी, शिव जायसवाल, अजय तिवारी, जाकीर मोहम्मद विशेष रुप से उपस्थित थे। अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा समाज में जब जब हमारी जरूरत होगी कि एसआर हॉस्पिटल सदैव अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।