खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्माण कार्य में विलंब पर बिफरे रिसाली निगम आयुक्त , Risali corporation commissioner bifurcated over delay in construction work

ठेकेदारों को दिया अल्टीमेटम, सप्ताह भीतर कार्य शुरू नहीं किया तो टेंडर निरस्त
इस इंजीनियरों की भी की खिंचाई,कहां किसी की भी ना करे तरफदारी,ठेका करे निरस्त
भिलाई। रिसाली नगर निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे निमाण कार्य मे लगातार हो रहे विलंब पर आज ठेकेदारों में बिफर पड़े और अल्टीमेटम देते हुए साफ तौर पर कह दिया कि नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों का वर्क आर्डर जारी करने के सप्ताह भर बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर टेंडर निरस्त कर दिया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी कांट्रेक्टर द्वारा सिफारिश लाने पर भी सख्ती से पेस आएं।
नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। हाल ही में विभाग ने लगभग 150 कार्यों का वर्क आर्डर जारी किया है। इसके बाद भी कई ठेकेदार कार्य को आरंभ नहीं किया है। इस पर आयुक्त ने सब इंजीनियरों की खिंचाई करते हुए कहा कि किसी भी ठेकेदार की वे तरफदारी न करे। एक सप्ताह के भीतर अगर ठेकेदार कार्य शुरू नहीं करता है तो उसका कार्य आदेश ही निरस्त कर दे। बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता आर. के. जैन, उपअभियंता एस. के. सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर व नितीश अमन साहू उपस्थित थे।
कार्यों की समीक्षा पहले
निगम आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक कार्यों की सूची अवश्य बनाएं। पहले कार्यों का समीक्षा करे। प्रभारी इंजीनियर इस बात की पुष्टी करे ऐसा कार्य तो नहीं जिसमें बारिश का रोड़ा हो। अगर नहीं है तो कार्य शुरू नहीं करने का कारण क्या है। ऐसे कार्यों को तत्काल शुरू कराएं। बस स्टाप के लिए स्थल चयन करे प्रभारी सब इंजीनियर ऐसे स्थानों को सूचीबद्ध करेंगे जहां पर बस स्टाप बनाया जा सके। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि आवश्यकता वाले स्थान का ही चयन करे। अनावश्यक रूप से स्थल चयन कर प्रस्ताव न बनाए। आयुक्त ने कहा है कि स्कूली बच्चों का विशेष ध्यान रखे। सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास निगम आयुक्त ने क्षेत्र को सुंदर बनाने अधिकारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि वे ऐसे चैक चैराहों को सुंदर बनाने चिन्हित करे, जहां पर्याप्त जगह है साथ ही उन्होंने कहा घनी बस्ती व बाजार क्षेत्र के भी चैराहों का ऐसा प्लान तैयार करे जिसमें क्षेत्र की सुंदरता बढ़ जाए। साथ ही मुख्य मार्गों पर लाइट लगाने पर भी जोर दिया।

Related Articles

Back to top button