कम पानी सप्लाई करने के बाद भी बीएसपी कर रहा पानी बचाने लोगों से अपील , BSP is appealing to people to save water even after supplying less water
लो प्रेशर और लोगों के मोटर लगाने के कारण मिल नही पा रहा है पानी
प्रबंधन अपने कर्मचारियों के साथ अपना रहा है दोहरा मापदंड
अधिकारियों को दे रहा है तीन घंटे और कर्मचारियों को मात्र 50 मिनट
(शमशीर सिवानी)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जल विभाग द्वारा टाउनशिपवासियों से पानी का टैक्स तो लिया जा रहा है लेकिन सेक्टर दस और सेक्टर सात के व सेक्टर 6 के आफिसर क्वार्टरों में तीन घंटा पानी सप्लाई दे रहा है। ठीक उसके उलट यह विभाग बाकी अन्य सेक्टरों के अन्य जगहों पर एक घंटा भी पानी नही दिया जा रहा है। एक तो छ महिना करीब गंदा पानी सप्लाई किया गया, गंदा पानी से लोगो को निजात मिला तो पानी का प्रेशर एक दम लो है, जिसके कारण बमुश्किल लोगों को पीने के लिए पानी मिल पा रहा है, निस्तारी के लिए तो पानी ही पूरा नही हो पा रहा है। पानी के मामले में सबसे अधिक दुर्गति सेक्टर 6 के सी मार्र्केट एरिया सहित सभी सेक्टरों के दो मंजिला और तीन मंजिला मकानों में निवास करने वालों का है जहां ग्राउण्ड फ्लोर के लोग सुबह मोटर लगाकर पूरा पानी खीच ले रहे हैं। इसके अलावा 1 घंटा पानी सप्लाई की बात कर महिने में 25 दिन 45 से मात्र 50 मिनट ही पानी सप्लाई जल विभाग द्वारा किया जा रहा है। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही हो रही है। लो प्रेशर और ग्राउण्ड फ्लोर के लोगों द्वारा मोटर पंप लगाकर पानी खींचने के कारण उपर के मकानों में पानी ही नही आ रहा है, और मांग करने के बाद भी बीएसपी द्वारा सुबह लाईट गोल नही किया जा रहा है। भूले भटके किसी दिन कुछ देर के लिए ही बिजली गोल हो जाती है तो उतने ही देर में दो मंजिला और तीन मंजिला वालों को ठीक ठाक पानी मिल जाता है, बाकी दिन बहुत ही बुरी स्थिति रहती है। टाउनशिप के दो तीन सेक्टरों के चार पांच स्थान छोड़ दे तो बाकी सभी जगह पानी की पूर्ति ठीक से नही होन के कारण लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है। इसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जले पर नमक छिड़कने का कार्य करते हुए लोगो से पानी बचाने की अपील कर रहा है।
बीएसपी पहले सेक्टर दस, सेक्टर सात और छ: के अफिसर्स क्वार्टरों में तीन घंटा पानी सप्लाई करे बंद, उनके साथ सभी को दे डेढ घंटा पानी
बीएसपी प्रबंधन अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति दोहरा मापदंड अपना रहा है। एक ओर जहां सेक्टर दस में, सेक्टर सात के और सेक्टर 6 के ई मार्केट के पास बडे क्वाटरों में कई सालों से तीन घंटा पानी की सप्लाई कर रहा है, वहीं जबकि ठीक उसके उलट अपने कर्मचारियों जिनके उत्पादन के बल पर प्रतिदिन नया रिकार्ड बीएसपी बना रहा है, और पुरस्कार पर पुरस्कार प्राप्त कर रहा है, ठीक उन कर्मचारियों के यहां एक घंटा पानी सप्लाई करने की बात कहकर मात्र 50 मिनट ही पानी सप्लाई कर रहा है जिसके कारण उन कर्मचारियों के परिवारों को भारी दिक्कत करना पड़ रहा है। बीएसपी प्रबंधन पहले अपने इस दोहरे मापदंड को हटाकर सभी को सवा से डेढ घंटा पानी सप्लाई करें अपने कर्मचारियों को बेवकूफ न बनाये।