खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसपी ने किया क्विज का आयोजन , BSP organized a quiz under the Amrit Mahotsav of Azadi

भिलाई। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मानव संसाधन विकास केन्द्र में युवा प्रबंधकों हेतु इंडिया/75 क्वीज का आयोजन किया गया। इसमें संयंत्र के एमटीटी बैच-2021 के युवा इंजीनियरों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस क्वीज के आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, एस के दुबे उपस्थित रहे।  दुबे ने इस क्विज कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के इस क्विज कार्यक्रम में विभिन्न रोचक व प्रेरणादायी प्रश्न पूछे गए। जिसमें क्विज मास्टर की भूमिका कम्प्रेस्ड एयर स्टेशन और चिल्ड वाटर प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक उमेश मलयथ, टी एंड डी के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष अग्रवाल तथा कार्मिक विभाग की सहायक प्रबंधक सुश्री शालिनी चौरसिया ने निभायी।
इस क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया श्री अक्षय खेमराज दिवाकर और गिरीश रविन्द्र ठाकुर, द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्री प्रकाश तिवारी व गौरव चौधरी तथा तृतीय स्थान पर रहें श्री निखिल आहुजा और सक्षम श्रीवास्तव। इसके अतिरिक्त चौंथे स्थान पर श्री जी एस दंतेश्वरा राव व आर एन वेंकेटेश, पांचवे स्थान पर श्री अंकित कुलश्रेष्ठ व शिवम देवांगन और छठवें स्थान पर सुश्री चित्रा वाघ व गीताजंलि साहू ने कब्जा जमाया।

 

Related Articles

Back to top button