छत्तीसगढ़

वृक्षारोपण व संरक्षण की थीम पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला मे वृक्षारोपण

छत्तीसगढ़ :- वृक्षारोपण व संरक्षण की थीम पर शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला ,जिला बेमेतरा में दिनांक 17/8/2020 को हिंदी विभाग के एम ए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे ने एक पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और जीवन मे पेड़ पौधों के महत्व पर अपने विचार रखे।डॉ.आस्था तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक अधिक लोगों को जागरूक किया जाने का आह्वान किया।वृक्ष हमारे पर्यावरण संरक्षण के मूल आधार हैं इसके महत्व को समझते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री जी.एस. भारद्वाज ,श्रीमती ज्योति मिश्रा,श्री आनंद कुमार कुर्रे एवं विद्यार्थियों में झड़ीराम सिन्हा, युगल पाटिल, परमानंद दीपिका, अजीत, शुभम , स्वीटी,अनिल आदि ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण के साथ ही वृक्ष बचाने की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button