हरियर मुंगेली अभियान के तहत लगे पेड़ को दुकान संचालक के द्वारा काटे जाने पर आम लोगों में फैला आक्रोश Anger spread among the common people after the shop operator cut down the tree under the Harrier Mungeli campaign.
*हरियर मुंगेली अभियान के तहत लगे पेड़ को दुकान संचालक के द्वारा काटे जाने पर आम लोगों में फैला आक्रोश।
मुंगेली/ स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना अनिवार्य है। इसके लिए हमारे आसपास पेड़ पौधों की अधिकता बेहद जरुरी है और इसी उद्देश्य को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत 5 वर्षो से हरियर मुंगेली सुघ्घर मुंगेली अभियान चला पौधरोपण किया जा रहा है तो वही एक ओर चंद सिक्कों के खातिर वृक्ष को काटकर हरियाली खत्म करने का प्रयास किया गया एक दुकान संचालक के द्वारा किया गया। पंडरिया रोड स्थित आर.वी लाज के सामने अभिषेक डेली नीड्स के संचालक द्वारा अपनी निजी आर्थिक लाभ के लिये 4 साल पुराने लगभग 15 से 20 फिट बड़े हो चुके करंज के पेड़ को रात में काट दिया गया। सुबह जब मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों ने देखा कि जिस जगह पर कल देर रात तक एक बड़ा सा पेड़ था अचानक कहा गायब हो गया तो उन्होंने ये बात स्टार्स ऑफ टुमॉरो के टीम के सदस्यों को बताई इस बात को लेकर संस्था के सदस्यों के साथ ही आम जन मानस में काफी रोष देखा गया। स्टार्स ऑफ टुमॉरो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने संस्था की आपातकालीन बैठक आहूत कर पूरे सदस्यों के साथ वस्तुस्थिति की जानकारी वहा जाकर ली जिसमें संचालक द्वारा दूसरे के बहकावे में आकर गलती करना स्वीकार किया जिसपर वहां उपस्थित अन्य पर्यावरण प्रेमियों में बहुत आक्रोश देखा गया बात एफ.आई.आर करने की भी होने लगी पर संचालक द्वारा माफीनामा और एक पेड़ के बदले 21 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाने शपथ पत्र देने और ऐसी गलती दोबारा नही करने के आश्वासन पर मामला शांत हुवा।