अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसलिये मेरा भारत महान हैApplication will also be taken on 20th August government holiday for refund of money from investors of chit fund companies Unity in diversity is our pride, that’s why my India is great
अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसलिये मेरा भारत महान है
कवर्धा, 18 अगस्त 2021। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा गांधी जी एवं सरस्वती जी की फोटो पर माला एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात् उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यालय के लेखा पाल महेश सिन्हा द्वारा किया गया, उनके द्वारा मंच संचालन के दौरान विभिन्न देशभक्ति की कविता आदि से भी उपस्थित श्रोतागण का मनोरंजन किया गया। उद्बोधन के क्रम में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 दिप्ती सिंह गौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नरेन्द्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पों, जिला अधिवक्ता संध के अध्यक्ष श्री पोखराज सिंह परिहार तथा अंत में स्वयं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव द्वारा उपस्थित श्रोतागण को संबोधित किया गया। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा इसी बीच स्वल्पाहार का वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई 2021 के संबंध में जानकारी एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 11 सितंबर 2021 की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई।