खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ में कुल 36 जिला बनाने की मांग की युवा क्रांति संगठन ने , Youth revolution organization demanded to make total 36 districts in Chhattisgarh

भिलाई। युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, मानपुर-मोहला एवं शक्ति को जिला बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए, छत्तीसगढ़ मे 36 जिला निर्माण की मांग कर आग्रह पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है, उन्होनें बताया कि 4 नये जिला निर्माण के साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या 28 से बढ़कर 32 हो जायेगी और भविष्य में सरकार द्वारा 4 और नये जिले निर्माण की स्थिति में 36 गढ़ में 36 जिलों की परिकल्पना भी मूर्तरूप ले लेगी, जो आम जनता को सहज ही याद रहेगा और पूरे देश मे यह एकमात्र उदाहरण भी रहेगा। गफ्फार खान ने आगे जानकारी देकर बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं संगठन के संरक्षक स्व. विद्याचरण शुक्ल के नेतृत्व में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के समय संगठन द्वारा छोटे राज्य में छोटे जिलों की अवधारणा को आधार बनाते हुए 11 अगस्त 1998 को सर्वप्रथम बालोद व बेमेतरा को जिला एवं दुर्ग को संभाग बनाने की लगातार मांग कर अनेक जन आंदोलन किये गये थे, जिस पर मोहर लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा 2012 को 14 वर्ष पश्चात बालोद व बेमेतरा को जिला एवं 15 वर्ष पश्चात 15 अगस्त 2013 को दुर्ग को संभाग बनाया गया था, 1 नवंबर 2000 को नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य में 16 जिले अस्तित्व मे थे 2007 में नारायणपुर एवं बीजापुर 2 नये जिलों के निर्माण के साथ यह संख्या 18 तथा 2012 को बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद, बलौदा बाजार, बलरामपुर, सूरजपूर, मुंगेली, कोण्डागांव एवं सुकमा 9 नये जिले निर्माण से संख्या 27 एवं फरवरी 2020 को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाया गया था, इस प्रकार कुल 28 जिले अस्तित्व में थे, इस 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 नये जिले के निर्माण की घोषणा पश्चात 32 जिले अस्तित्व मे आ जायेंगे, इसी को दृष्टिगत करते हुए युवा क्रांति संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ में 36 जिला निर्माण की मांग की गई है।

https://youtu.be/vDsUq3Sw6oA।

Related Articles

Back to top button