छत्तीसगढ़

मतदान के प्रति जागरुकता लाने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठनMLA Shri Chandan Kashyap attended the Amrit Mahotsav program of India’s independence Formation of district level sweep core committee to bring awareness about voting

मतदान के प्रति जागरुकता लाने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन


देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 17 अगस्त 2021-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के परिपालन मे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘‘सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता’’ (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरुकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया मे सहभागिता प्राप्त करने के लिए स्वीप कोर कमेटी का गठित की गई है। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) कार्ययोजना के तहत् मतदान जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचान अधिकारी बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को समिति समन्वयक बनाया गया है और सदस्यों मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा, जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी बेमेतरा, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, उप संचालक समाज कल्याण बेमेतरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार बेमेतरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (चिन्हित) बेमेतरा, उप संचालक जनसंपर्क विभाग बेमेतरा, सोशल मिडिया प्रभारी (जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी बेमेतरा), जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, ईएलसी नोडल अधिकारी (जिला स्तरीय), श्री कमलेश साहू जिला निःशक्तजन संघ अध्यक्ष बेमेतरा, श्री दिलहरन प्रसाद तिवारी योगाचार्य शामिल हैं।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button