किसके पाले में बम्हनीं डीह ब्लाक बंटवारे में बना संशय जांजगीर चांपा अजय शर्मा शक्ति को राजस्व जिला बनाने के बाद जांजगीर-चांपा जिले का क्षेत्रफल रह जाएगा आधा।On the last Monday of Sawan month, women of Sahu Samaj organized Sawan Milan and Chhattisgarhi Sports Competition in village Pipariya Mandal.
किसके पाले में बम्हनीं डीह ब्लाक बंटवारे में बना संशय
जांजगीर चांपा अजय शर्मा शक्ति को राजस्व जिला बनाने के बाद जांजगीर-चांपा जिले का क्षेत्रफल रह जाएगा आधा।
23 वर्ष पहले बिलासपुर जिले का हुआ था विभाजन जिला बिलासपुर से पृथक होकर जिला बनने के 23 वर्ष बाद 15 अगस्त 2021 को जांजगीर-चांपा जिले से शक्ति को पृथक कर राजस्व जिला बनाया गया है शक्ति के राजस्व जिला बनते ही नाम विकासखंड वाले जांजगीर-चांपा जिले का क्षेत्रफल अमूमन आधा हो जाएगा हालांकि सर्वाधिक चर्चा बम्हनी डीह ब्लॉक को लेकर है कि यह बंटवारे में जिसे मिलेगा उसे लेकर संशय बना हुआ है संभावना जताई जा रही है कि बम्हनी डीह ब्लॉक शक्ति जिले में समायोजित हो जाएगा यदि ऐसा हुआ तो जांजगीर चांपा से शक्ति जिले का क्षेत्रफल भी बड़ा हो जाएगा साथ ही गांव की संख्या भी अधिक हो जाएगी 15 अगस्त को प्रदेश में 4 नए जिलों के गठन की घोषणा सीएम ने की है अब इसके लिए प्रशासन स्तर पर भी तैयार भी शुरू कर दी है। क्या डबरा वासियों की दिक्कत होगी कम बिलासपुर जिले के दूरस्थ ब्लॉक डबरा की तब जिला मुख्यालय से दूरी 150 किलोमीटर से ज्यादा थी जांजगीर-चांपा जिला बनते हैं उसे निकटतम रायगढ़ में मिलाने की मांग होती रही थी अब सारंगढ़ व शक्ति दोनों ने जिले भर रहे हैं ऐसे में डबरा के लिए सारंगढ़ उपयुक्त होगा या शक्ति यह भी चर्चा में हैं। 9 विकासखंड के साथ बना था जिला जांजगीर चांपा 25 विकासखंड वाले तत्कालीन बिलासपुर जिले के नवागढ़ बलौदा पामगढ़ अकलतरा बम्हनी डीह शक्ति मालखरौदा जैजैपुर डबरा ब्लॉक से जांजगीर चांपा जिले का गठन किया गया था तब कोरबा बाद जांजगीर-चांपा 2 नए जिले बने थे बाद में बिलासपुर जिले का मुंगेली गौरेला पेंड्रा मरवाही में विभाजन हुआ अब जांजगीर-चांपा का विभाजन हो रहा है। अविभाजित बिलासपुर की सभी तहसील बनी जिला अविभाजित मध्य प्रदेश में बिलासपुर जिले में पांच तहसील बिलासपुर कटघोरा जांजगीर शक्ति व मुंगेली थी उस समय के सभी तहसील जिले बन गए लेकिन शक्ति तहसील जिला नहीं बन सका था वर्ष 2021 में यह भी जिला बन गया है पूर्व में शक्ति को शैक्षणिक जिले का दर्जा दे दिया गया था सभी से यह संभावना थी कि भविष्य में इसे पृथक राजस्व जिले का दर्जा मिलेगा पिछले कुछ दिनों से ऐसी शुभ सुगबुगाहट भी थी कि जल्द ही शक्ति का नए राजस्व जिले के रूप में अस्तित्व होगा।