छत्तीसगढ़

सावन मास के अंतिम सोमवार को ग्राम पिपरिया मंडल में साहू समाज की महिलाओं ने सावन मिलन एवं छतीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया On the last Monday of Sawan month, women of Sahu Samaj organized Sawan Milan and Chhattisgarhi Sports Competition in village Pipariya Mandal.

सावन मास के अंतिम सोमवार को ग्राम पिपरिया मंडल में साहू समाज की महिलाओं ने सावन मिलन एवं छतीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य रुप से फुगड़ी,गेड़ी, बिल्लस, अखमुंदा, लुकी छुकि मार खाई जैसे खेलों में उपस्थित सभी महिलाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

 

 


इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
गेड़ी में प्रथम- श्रीमती लता साहू
द्वितीय – श्रीमती सीमा साहू
तृतीय – श्रीमती सरस्वती साहू

फुगड़ी में प्रथम – सरस्वती साहू
द्वितीय- अमृता बाई साहू
तृतीय- रिंकेश साहू

अखमुंदा में प्रथम- लक्ष्मी साहू
द्वितीय- नंदनी साहू
तृतीय-दुलेस्वरी साहू

बिल्लस में प्रथम- संतोषी साहू
द्वितीय – मंजू साहू
तृतीय – अनिता साहू

भदौला में प्रथम- प्रमिला साहू
द्वितीय- सावित्री साहू
तृतीय-भगवती साहू

सांत्वना पुरस्कार श्रीमती असलेखिया साहू, सती साहू,अमृत साहू,रामकुमारी साहू, रनेशिया साहू, मंजू साहू ,कविता साहू , गोदावरी साहू,निर्मला साहू एवं सुखमत को मिला ।

कार्यक्रम श्रीमती राजकुमारी साहू अध्यक्ष, श्रीमती पद्मिनी साहू महामंत्री महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ की उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई । कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती संतोष साहू अध्यक्ष पिपरिया एवं प्रभारी कवर्धा तहसील एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती केवरी साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती कुंती साहू वरिष्ठ महिला ,श्रीमती ममता साहू संगठन मंत्री एवं श्रीमती रिंकेश साहू कोषाध्यक्ष उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button