खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्वन्त्रता दिवस के मौके पर बच्ची ने बनाई डूडल आर्ट चित्र, On the occasion of Independence Day, the girl made a doodle art picture

दुर्ग / 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज सेट जेवियर हाई स्कूल की बच्ची प्रिंसी विनोद ने आज मोबाइल पर डूडल आर्ट चित्रकारी कर स्वन्त्रता दिवस मनाया।डूडल आर्ट चित्र मोबाइल या टैबलेट के जरिये बनाया जाता है जो बेहद कठिन रहता है पर इस आर्ट को 11 वर्षीय प्रिंसी विनोद ने बनाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।प्रिंसी ने एक पंख फैलाये मोर का चित्रांकन किया है जिसकी सोशल मीडिया में काफी प्रशंसा की जा रही है।