छत्तीसगढ़

ग्राम बाघुल में नियमित ध्वजारोहण के एक साल पूरे

 

ग्राम बाघुल में ससम्मान नियमित ध्वजारोहण का की शुरुआत 15 अगस्त 2020 से हुई थी आज एक साल पूरा होने के अवसर पर गौरव पूर्ण देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गुरदयाल सिंह बंजारे जी के प्रतिनिधि के रूप श्री रितेश शर्मा जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ उपस्थित रहे विशेष अतिथि श्री लाखन सिंह सदस्य जनपद पंचायत रहे।श्री रितेश शर्मा ने अपने उदबोधन में नियमित ध्वजारोहण को बहुत सराहा और बाघुल की जनता का उत्साह बढ़ाया इस नियमित ध्वजारोहण की परंपरा का निर्वहन करने वाले बच्चो,युवाओं का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन किया सम्मानितहोने वाले मेखिलेन्द्र साहू, देव्यानी साहू,जनकू साहू,गोपाल साहू,प्रमुख है ।लाखन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई दी और गाँव के जनता का उत्साह बढ़ाया।इस देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में ढ़ाढी के लांस नायक सैनिक श्री दीपक चन्द्राकर जी भी पहुचें उन्होनें गाँव के नियमित ध्वजारोहण को पूरे गांव की देशभक्ति का परिणाम माना।और युवाओं को सेना मे जाकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में प्रातपपुर सरपंच मनीष साहू, बरबसपुर सरपंच रामसगार साहू, देवदास चतुर्वेदी,मिथलेश बिसेंन,रुपेश पांडे,बाघुल सरपंच उर्वशी रसेल,उप सरपंच मीना साहू एवं समस्त पंच उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button