छत्तीसगढ़

आजादी का पर्व महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है-योगेश तिवारी

 

 

किसान नेता ने ग्राम नेवनारा में किया ध्वजारोहण, ग्राम बाघुल में तिरंगा सम्मान समारोह में हुए शामिल

 

 

बेमेतरा,   विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा में आजादी का पर्व हर्ष, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया ।  इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया । इसके बाद उपस्थित सभी जनों ने ससम्मान राष्ट्रगान गाया ।  किसान नेता योगेश तिवारी नवागढ़ के ग्राम बाघुल में तिरंगा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । इस दौरान किसान नेता ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। हम सभी को इन महान विभूतियों के बताएं मार्ग पर चलकर समृद्ध राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए । किसान नेता ने बताया कि ग्राम बाघुल में 15 अगस्त 2020 से नियमित ध्वजारोहण किया जाता है ।  इसकी पहली वर्षगांठ पर तिरंगा  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  यह एक सराहनीय पहल है, जो राष्ट्र प्रेम के भाव को जागृत करता है । इस दौरान सरपंच उर्वशी लसेल, उप सरपंच मीना साहू, शिवदयाल निषाद, संजू साहू, राम बिहारी साहू, सुशीला ध्रुव, निर्मला साहू, अनीता साहू, संतोषी रजक, संतोषी साहू, लक्ष्मण साहू, सर्वेश साहू, राजतिलक साहू, केदार राम साहू, ओम प्रकाश साहू, दीपचंद साहू, रामनिहोरा सेन एवं ग्राम नेवनारा में मनोज तिवारी, कमल साहू, हरीश बंछोर, टेकराम साहू, लोकेश साहू, चेतन साहू, विश्राम साहू, देवेंद्र जैन, पवन पाटिल, राजकुमार लहरें, भागवत सियाराम साहू, चुम्मन पाल, गौकरण निषाद, टूम्मन चौहान, गैदराम साहू, भरत यादव रोहित लहरें आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button