Uncategorized

लाखों शहीदों के कुर्बानी से मिली है यह आजादी – डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर

जांजगीर -आजादी के 75 वें पर्व पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा स्थानीय प्रियदर्शिनी इंदिरा प्रतिमा प्रांगण में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम का कांग्रेसजनों के नाम संदेश का वाचन करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लाखों क्रांतिकारियों ने शहीदी को चुनकर अपने जीवन की बलि देते हुए यह आजादी हमें दी है। जहां राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ ही एक के बाद एक हजारों चेहरे नजरों के सामने आने लगते हैं। अमर शहीद गैंदसिंह, वीर नारायण सिंह, मंगल पाण्डे, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मी बाई, वीरांगना अवंति बाई लोधी, लाल-बाल-पाल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुुल कलाम आजाद जैसे नामों का एक कारवां बनता चला जाता है। वहीं हमारे छत्तीसगढ़ के वीर गुण्डाधूर, पं. रविशंकर शुक्ल, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, डॉ. खूबचंद बघेल, पं. सुंदरलाल शर्मा, डॉ. ई.राघवेन्द्र राव, क्रांतिकुमार, बैरिस्टर छेदीलाल, लोचन प्रसाद पाण्डेय, यतियतन लाल, मिनीमाता, डॉ. राधाबाई, पं. वामनराव लाखे, महंत लक्ष्मीनारायण दास, अनंतराम बर्छिहा, मौलाना अब्दुल रऊफ खान, हनुमान सिंह, रोहिणी बाई परगनिहा, केकती बाई बघेल, श्रीमती बेला बाई जैसे अनेक क्रांतिवीरों और मनीषियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज मैं एक बार फिर इन सभी को सादर नमन करता हूं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्राकर ने उपस्थित कांग्रेस जनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, सुश्री शशिकांता राठौर, दिनेश शर्मा, रमेश पैगवार, नपाध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष शर्मा, प्रिंस चंद्रमौली शर्मा, देवेश सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता द्वय रफीक सिद्दीकी, शिशिर द्विवेदी, विवेक सिसोदिया, श्रीमती नीता चुन्नू थवाईत, मुस्कान परवीन, एल्डरमैन श्रीमती हेमलता राठौर, शेषनाथ टंडन, हीरा उपाध्याय, सुखराम गढ़ेवाल, बावाराम लदेर, अजीत सिंह राणा, रामबिलास राठौर, श्रीमती सीमा शर्मा, परमेश्वर निर्मले, रामशरण कहरा, किशोर साव, महेश्वर लदेर, अनिल राठौर, भोलू यादव, राहुल शर्मा, अतीक कुरेशी, प्रकाश बरेठ, गोविंदा परमहंस, गार्गी तिवारी, गुड्डू पठान, लक्ष्मी बरेठ, बाबूलाल सेन, परमेश्वर पप्पू राठौर, संतोष यादव सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button