Uncategorized

शिशु शिक्षा केंद्र में आजादी का पर्व मना


रायपुर -लगभग 54 वर्ष पुरानी बूढ़ापारा स्थित शाला में आजादी की 75 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
ध्वजारोहण किया वरिष्ठ सामुदायिक विकास सलाहकार सुबोध पांडे ने। इस अवसर पर पेंडेमिक के दौर में सामाजिक डिस्टेंसिंग तथा अन्य जरूरी एहतियाती मानकों के पालन के साथ छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सुबोध ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सार्थक शिक्षा के मानकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पारंपरिक शिक्षा के दान में अब कुछ ही शालाएं शेष है, शिक्षकों चाहिए कि वे संस्कारों से परिपूर्ण ओजशाली विद्यार्थियों को गढ़े। शिक्षकों की यह महती जिम्मेदारी है। एक शिक्षक ही होता है जो ज्ञानवान और चेतक समाज का निर्माण करता है।
इसके पूर्व शाला के प्राचार्य प. योगेश तिवारी ने शाला के 54 साल की यात्रा का वर्णन किया, उन्होंने बताया कि शाला से निकले हुए विद्यार्थियों ने सामाजिक जीवन में यथोचित यश प्राप्त किया है, और सभी विद्यार्थी अपने अपने क्षेत्र में भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे है।
उन्होंने उपस्थित शिक्षकवृंद और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button