खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिवसीय महान गुरमत समागम 16 और 17 अगस्त को , Two days great Gurmat Samagam dedicated to the Prakash Parv of Sri Guru Tegh Bahadur Sahib on 16th and 17th August

भिलाई। श्री गुरू तेग बहादुर हिन्द की चादर के नाम से जाने जाते सम्पूर्ण मानवता के गुरू श्री तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व 400 साल शताब्दी को समर्पित महान गुरमत समागम का उपराला छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत भिलाई-दुर्ग द्वारा 16 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं रात्रि साढे 7 बजे से 9.30 बजे तक और 17 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी कैम्प 1, सुंदर नगर में आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंह चहल एवं महासचिव गुरूनाम सिंह कुका ने  बताया कि इसमें पंजाब से आये कथा वाचक प्रोफेसर भाई सरबजीत सिंह धुंदा द्वारा गुरूवाणी कथा विचार एवं लोकल कीर्तनी जथों द्वारा मधुर शब्द गुरूवाणी कीर्तन का गायन किया जायेगा।
इस गुरमत समागम में अन्य समाज के गण्मान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। कोरोना काल को देखते हुए सभी संगत के लोगों से मास्क एवं सेनेटाईजर प्रयोग करने कहा गया है ताकि वे सुरक्षित रहें। इस समागम में दोनो दिन लंगर का भव्य आयोजन किया जायेगा। छत्तीसगढ सिक्ख पंचायत भिलाई दुर्ग द्वारा सभीसमाज के लोगों को अमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button