छत्तीसगढ़

कवर्धा के दो बच्चों को इटली के दंपति ने लिया गोद

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था स्नेह सर्वोदय सेवा संस्था राजनांदगांव द्वारा छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय कवर्धा में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण का संचालन किया जा रहा है। इस अभिकरण से गत दिवस दो बच्चों को इटली की विदेशी दंपति ने गोद लिया। इस अभिकरण द्वारा पिछले पांच वर्षो में देश-विदेश की 18 निःसंतान दंपत्तियों बच्चों को गोद लेकर अपनी सुनी गोद आबाद किया है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर ने बताया कि विदेशी दंपतियों द्वारा भारतीय बच्चों को गोद लेने के लिए अधिकृत विदेशी दत्तक ग्रहण अभिकरण (आफा) और केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकारण (कारा) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर दत्तक में लिया जाता है। इसके लिए भावी दत्तक दंपति को अपनी संपूर्ण जानकारी फोटो, आयु, स्वास्थ्य, आय, विवाह, निवास का सबूत, वचन पत्र, पुलिस सत्यापन संबंधित प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड किया जाना होता है। निःसंतान दंपतियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं गृह अध्ययन रिर्पोट के सत्यापन किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण के लिए दत्तक ग्रहण अभिसमय के अनुच्छेद 5-17 के अनुसार प्राप्तकर्ता एवं प्रदायकर्ता दोनों देशों की अनुमति आवश्यक होता है। दत्तक ग्रहण के लिए वेबसाइट कारा डॉट एनआइसी डॉट इन पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। राठौर ने बताया कि इन दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति बेमेतरा द्वारा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं बाल गृह कवर्धा भेजा गया था। इसके बाद दत्तक ग्रहण के लिए लीगल फ्री करने की प्रक्रिया पूरी की गई। दोनों बच्चे भाई-बहन है और अलग-अलग संस्थाओं में रह रहे थे। बालक का (10) और बालिका का (06) वर्ष है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विदेशी दम्पत्ति, संस्था के अध्यक्ष एसएम शास्त्री, वकील और डॉक्टर उपस्थित रहे।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button