माहासमुंद अन्तर्गत पिथौरा विकास खंड में साक्षरता विभाग के नेतृत्व में 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को पढ़ना लिखना Under the leadership of literacy department in Pithora development block under Mahasamund, reading and writing persons above 15 years of age
पिथौरा /- माहासमुंद अन्तर्गत पिथौरा विकास खंड में साक्षरता विभाग के नेतृत्व में 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत पढ़ाने का कार्य स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से रात्रि कालीन
साक्षरता मोहल्ला क्लास संचालन कर कराया जा रहा है ।
उक्त अभियान का नेतृत्व व निरीक्षण पिथौरा विकास खंड के विभिन्न अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है । इसी कड़ी में विगत दिनों साक्षरता के विकास खंड नोडल अधिकारी अरूण कुमार देवता , प्राचार्य छिबर्रा रामकुमार नायक , समन्वयक छिबर्रा राजेंद्र मार्कण्डेय व समन्वयक जम्हर टेकराम निषाद द्वारा टीम बना कर मुढ़ीपार, अर्जूनी , कोको भाटा ,छिबर्रा कोचर्रा व जम्हर के 12 केन्द्रो में रात्रि कालीन साक्षरता मोहल्ला क्लास का निरीक्षण कर उन्हें कक्षा संचालन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन व सुझाव दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान जब विभिन्न केन्द्रों के शिक्षार्थियों ने र्चचा में पढ़ना लिखना को कठीन व खेतों के काम को बहुत ही सरल बताया तब अपनी खुद का उदाहरण देते हुए संतुष्टि प्रदान कर समझाइश दिये की खेतों में यदि हमें काम करने को कहा जाये तो हमें आप हंसेंगे क्यों की हम घास के साथ धान के पेड़ को भी उखाड़ फेंकेंगे । क्यों की हर जगह हर आदमी परफेक्ट नहीं होता उसी काम को आप लोगों ने सीख लिया और आज वह काम आपको आसान लगता है वैसे ही थोड़ा लगन से पढ़ो तो पढ़ना भी आप को आसान लगने लगेगा और आप बोर नहीं होंगे कठिनाई बिल्कुल महसूस नहीं होगी
उक्त केन्द्रों में ग्राम प्रभारी शिव चौधरी, नेतराम पटेल,हिरेन्द्र दीवान भोजराज पटेल स्वयंसेवी शिक्षक साथी गायत्री यादव, परमेश्वरी पटेल, रेश्मा यादव , हेमन्त, परमानंद जगत मोहनीश , संदीप व निशा पटेल के साथ लगभग 80-90 शिक्षार्थी साथी उपस्थित थे।