छत्तीसगढ़

पूरे प्रदेश के एक-2 गाँव से कोरोना संक्रमित की जानकारी,छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 661 हो गए है

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में 129 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 661 हो गए हैं।ख़ेमेश्वर पूरी गोस्वामी की ख़बर

आज अभी 22 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4)।राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 661 हो गई है।सबका संदेश
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 902 संक्रमित मिले है,जिसमें 237 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 661 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंताजनक है।

एक्टिव 661 मरीजों में
दुर्ग से 11(एक मृत)
महासमुंद से 51
राजनांदगांव से 50
बालोद से 22
बेमेतरा से 8
धमतरी से 5
कवर्धा से 16
रायपुर से 21 (एक मृत
बलोदा बाजार से 70
गरियाबंद से 6
बिलासपुर से 74
रायगढ़ से 34
कोरबा से 60
जांजगीर चांपा से 41
मुंगेली से 45
सरगुजा से 8
कोरिया से 33
सूरजपुर से 3
बलरामपुर से 12
जशपुर से 74
जगदलपुर से 3
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 9 है।

Related Articles

Back to top button