खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पद्मनाभपुर में अतिक्रमण से मुक्त करने बना ऑक्सीजोन उद्यान , Oxyzone garden to be made free from encroachment in Padmanabhpur

कोरोनाकाल में प्राकृतिक संतुलन बनाना आवश्यक
दुर्ग। पद्मनाभपुर के एलआईजी के पास रिक्त भूमि पर कचरो का ढेर एवं अतिक्रमणकारियों से बचाव कर स्वच्छ सुंदर सांई उद्यान में ऑक्सीजोन उद्यान का निर्माण किया गया। लॉकडाउन के पूर्व योगा मंच एवं पाथवे, ओपन जीम, बच्चों की खेल सामाग्री व प्रकाश व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसका आज लोकार्पण वरिष्ठ विधायक व वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयर अरुण वोरा व एल्डरमेन राजेश शर्मा द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा कि उद्यान निर्माण में हरे भरे पेड़ पौधो के साथ अच्छी तरह से विकसित करना आसपास की जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु आवश्यक है। जिससे लोगों को सड़क पर वार्किंग करने की आवश्यकता नहीं होगी व धूल एवं दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी। घरो के आसपास पौधा रोपड़ कर प्राकृतिक संतुलन बनाने की आवश्यकता है। इस कोरोना महामारी से  बचाव हेतु ऑक्सीजोन उद्यानों में आकर अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु पहुंचा जा सकता है। जनहित के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विधायक, महापौर एवं पार्षद निधियो को जनता के प्रति समर्पित किया जा रहा है। वर्तमान में शहरवासियों के लिए 14 करोड़ से ठगड़ाबांध एवं 2 करोड़ के डार्यवसिटी पार्क एवं अमृत मिशन योजना के अंतर्गत उद्यानों के निर्माण से पर्यावरण सुधार होगा। एल्डरमेन राजेश शर्मा ने कहा कि विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन एवं जनसहयोग से दुर्ग के विकास को नया आयाम देने की बात कही एवं आभार प्रदर्शन किया। लोकार्पण में संजीव श्रीवास्तव, पवन चंद्राकर, बाबा चौहान, आशीष नशीने, शशी सिंग, एचएस श्रीवास्तव, केजी बढ़वाईक, प्रवीण श्रीवास्तव, जितेन्द्र पात्रे, सोनाली चौधरी, सतीष बढवाईक, नवीन, विनित बंसल सहित सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button