दुर्ग क्षेत्र के 18 विद्युत कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान का लाभTraining completed for preparation of special brief revision program 2022 18 electrical workers of Durg area got the benefit of higher pay scale
दुर्ग क्षेत्र के 18 विद्युत कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान का लाभ
पाॅवर कम्पनी ने 09, 18 एवं 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कर्मियों को दी सौगात
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 13 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र अन्तर्गत सभी विभागीय संभागों में पदस्थ 18 विद्युत कर्मियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया गया है। कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा जारी आदेशानुसार 09 वर्शीय नियम के तहत प्रथम विकल्प पर कार्यालय सहायक श्रेणी-3 श्री दीपक कुमार पसीने एवं श्री पुनेन्द्र पटेल, भृत्य श्रीमती बिंदा देवी नाग एवं कोमिन बाई ठाकुर, 25 वर्शीय नियम के तहत तृतीय विकल्प पर वाहन चालक श्री राधे किषन साहू एवं लाइन सहायक श्रेणी-दो श्री उरमाल साय मन्नेवार, 18 वर्षीय नियम के तहत द्वितीय विकल्प पर परिचारक श्रेणी-1 (लाइन) श्री मोहन लाल वर्मा, 09 एवं 13 वर्षीय नियम के तहत प्रथम विकल्प पर 11 परिचारक श्रेणी-2 (लाइन) कर्मचारियों यथा श्री हेमंत ठाकुर, श्री चंद्रशेखर ठाकुर, श्री राजकुमार पटेल, श्री गजानंद निर्मलकर, श्री रमाकंात वर्मा, श्री यतीश कुमार वर्मा, श्री संदीप कुमार साहू, श्री कैलाश कुमार देशमुख, श्री कमलेश्वर प्रसाद, श्री अमित कुमार वर्मा एवं श्री पारसमणि साहू को उच्च वेतनमान प्रदान किया गया है। इन कर्मियों को उच्चमान वेतन प्रदाय किये जाने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री एस.आर. बांधे एवं श्री ए.के.गौराहा एवं रीजन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पाॅवर कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए उच्च वेतनमान से लाभांवित कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की गई हंै।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395