छत्तीसगढ़

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 की तैयारी हेतु प्रशिक्षण सम्पन्नAgriculture Minister laid foundation stone of new college building in Parpodi Training completed for preparation of special brief revision program 2022

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 की तैयारी हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 13 अगस्त 2021-फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों एवं सेवा निर्वाचक से संबंधित निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 की स्थिति में सम्पन्न कराया जाना है। इस संबंध में गत दिवस जिले के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं डाटाएंट्री आपरेटर का एकदिवसीय प्रशिक्षण दृष्टि सभाकक्ष जिला-बेमेतरा में आयोजित किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके अनुसार मतदाता सूची का प्रांरभिक प्रकाशन 01 नवम्बर 2021 को किया जाकर 30 नवम्बर 2021 तक मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति (फार्म 6, 7, 8, 8 क) प्राप्त की जायेगी। दावा आपत्तियों का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 तक किया जाकर 05 जनवरी 2022 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस दौरान 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा छुटे हुये मतदाता मतदान केन्द्र में फार्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते है। मृत एवं स्थांनातरित मतदाता को विलोपन हेतु फार्म-7, त्रुटि सुधार हेतु फार्म-8 तथा एक विधानसभा में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरित हेतु फार्म-8क भरकर जमा किया जा सकता है। मतदाता नाम दर्ज कराने, विलोपन एवं संशोधन हेतु एनव्हीएसपीडाॅटईन (दअेचण्पद) के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन भी कर सकता है जो सरल एवं सुविधाजनक है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कर निर्वाचन संबंधी जानकारी एवं सुविधा प्राप्त कर सकता है।
आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण के पूर्व निर्वाचक नामावली को अद्यतन किया जाना है, इसके लिए बी.एलओ. द्वारा घर-घर सर्वे कर नये दिव्यांग, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओ की जानकारी जुटायी जायेगी तथा सुपरवाइजर के माध्यम से तहसील में जमा किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा पुनरीक्षण संबंधी निर्देशों का गहन अध्ययन कर निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करने निर्देशित किया गया तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने तहसील स्तर पर बी.एल.ओ., सुपरवाइजर एवं अभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 26 अगस्त 2021 तक आयोजित कर उसमें दी जाने वाली प्रपत्र की जानकारी के संबंध में अवगत कराया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सुनील कुमार झा एवं मनोज कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण में बिन्दुवार सविस्तार जानकारी दी।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button