पावर वेट लिफ्टिंग के खिलाडिय़ों को विधायक प्रतिनिधि बंछोर ने प्रदान किया ट्रेकशूट , Legislator representative Banchor provided trackshoot to the players of power weight lifting

कहा आप सब भिलाई की शान है,प्रतियोगिता में करें जीत हासिल
भिलाई। सेक्टर पांच विधायक कार्यालय में गुरूवार को पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी विधायक प्रतिनिधि एकांश बछोर से मिलने पहुंचे। जहां विधायक प्रतिनिधि एकांश बछोर ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। खेल में जीत हासिल कर भिलाई का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया और सभी खिलाडिय़ों को ट्रेकशूट भेंट किया।
कोच प्रीतपाल तांड़ी ने बताया कि सेक्टर 6 काली बाड़ी में खेल प्रतियोगिता होने वाली है। इससे पहले भिलाई के पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां विधायक प्रतिनिधि ने सभी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने कहा कि आप सब हमारे भिलाई की शान है। आप सब को जमकर खेलना है और जीत हासिल करना है। सभी खिलाडिय़ों को ट्रेकशूट देकर और पुष्प गुच्छ से सभी खिलाडिय़ों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मैनेजर दूरयोधन राव नेशनल बाडी बिल्डर सहित खिलाड़ी मनप्रीत कौर, नूतन, तुलसीदास, पुनकुमार आदि खिलाड़ी सामिल रहे।
कहा आप सब भिलाई की शान है,प्रतियोगिता में करें जीत हासिल
भिलाई। सेक्टर पांच विधायक कार्यालय में गुरूवार को पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी विधायक प्रतिनिधि एकांश बछोर से मिलने पहुंचे। जहां विधायक प्रतिनिधि एकांश बछोर ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। खेल में जीत हासिल कर भिलाई का नाम रौशन करने के लिए उत्साहवर्धन किया और सभी खिलाडिय़ों को ट्रेकशूट भेंट किया।
कोच प्रीतपाल तांड़ी ने बताया कि सेक्टर 6 काली बाड़ी में खेल प्रतियोगिता होने वाली है। इससे पहले भिलाई के पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां विधायक प्रतिनिधि ने सभी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने कहा कि आप सब हमारे भिलाई की शान है। आप सब को जमकर खेलना है और जीत हासिल करना है। सभी खिलाडिय़ों को ट्रेकशूट देकर और पुष्प गुच्छ से सभी खिलाडिय़ों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मैनेजर दूरयोधन राव नेशनल बाडी बिल्डर सहित खिलाड़ी मनप्रीत कौर, नूतन, तुलसीदास, पुनकुमार आदि खिलाड़ी सामिल रहे।