इस्पात भवन में आयोजित होगा बीएसपी का स्वतंत्रता दिवस समारोह , BSP’s Independence Day celebrations to be held at Ispat Bhawan
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता करेंगे ध्वजारोहण
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्पात भवन में मुख्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, इस्पात भवन में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि दासगुप्ता, स्वतंत्रता दिवस संदेश देंगे तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र के प्रमुख स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। सी.ई.जेड कॉम्पलेक्स में कार्यपालक निदेषक माइन्स व रावघाट द्वारा, रिफेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेषक सामग्री प्रबंधन द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेषक परियोजनायें द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेषक कार्मिक व प्रषासन द्वारा, संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेषक वक्र्स द्वारा, नगर सेवायें विभाग में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवायें द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न किया जाएगा। साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा तथा इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे वर्षभर चलेंगे। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सियान सदन के रहवासियों के लिए देषभक्ति गीतों पर आधारित संगीत संध्या का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही 15 अगस्त को सियान सदन में ध्वजारोहण के साथ मिठाई वितरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त मानव संसाधन विकास विभाग में क्विज का आयोजन किया गया है। साथ ही राजभाषा विभाग द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। प्रात: इस्पात भवन में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पंत स्टेडियम में महिला हॉकी मैच का भी आयोजन होगा। साथ ही इस अवसर पर जयंती स्टेडियम का नामकरण भी प्रस्तावित है।