छत्तीसगढ़

केएसके महानदी पावर कम्पनी में प्रथम वेज रिवीजन की मांग को लेकर एचएमएस यूनियन ने की बैठकGrand welcome to the chairman of Shakambhari Board under the leadership of Backward Classes Congress on arrival in the city. Grand welcome to the chairman of Shakambhari Board under the leadership of Backward Classes Congress on arrival in the city.

*केएसके महानदी पावर कम्पनी में प्रथम वेज रिवीजन की मांग को लेकर एचएमएस यूनियन ने की बैठक*
अजय शर्मा ब्यूरो
अकलतरा। छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के बैनर तले बुधवार शाम 6 बजे श्रमिको की बैठक हुई जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रमिक हितों को देखते हुए एवं तेजी से बढ़ रहे महंगाई के दौर में मजदूरो का वेतन अपेक्षाकृत अत्यंत कम है जिससे श्रमिको के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिलना मुश्किल है, ज्ञातव्य है कि कारखाना प्रबन्धन के द्वारा श्रमिको के बच्चों के लिए स्कूल और उनके परिवार के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल आज तक नही बनाया है जिससे वर्तमान समय मे मिलने वाले वेतन में परिवार को अच्छे से चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत श्रमिको का प्रथम वेज रिवीजन किया जाना चाहिए, संघ के द्वारा कहा गया है कि कारखाना प्रबन्धन से सामंजस्य बैठा कर इस गंभीर मुद्दे का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा ताकि औद्योगिक शांति बनी रहे, बैठक में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए, संगठन के तरफ से सभी मजदूरो को एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

Related Articles

Back to top button