छत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर स्कूल में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ।School Management Committee was formed in Government Primary School, Navalpur School.

शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर स्कूल में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ।

सर्वसम्मति से शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अमित यादव , उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी वर्मा बनाया गया।

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/आज शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में बैठक रखा गया था जहां पर तीन विषयों पर चर्चा किया गया (1) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध मे चर्चा
(2) शाला प्रबंधन समिति का चयन के सम्बन्ध मे
(3) वृक्षारोपण के सम्बन्ध मे
अन्य चर्चा किया गया शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में शाला प्रबंधक समिति का चुनाव रखा गया था जिसमें सर्वसम्मति से शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अमित यादव , उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी वर्मा , एवं पालक समिति के अध्यक्ष श्री इंद्र कुमार वर्मा , एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सावन महिलांगे , माता उन्मुखीकरण के अध्यक्ष श्रीमती सीमा महिलांगे , एवं उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा ध्रुव , एवं अन्य पदाधिकारी चुना गया जिसमें अमित यादव ने कहा कि जो जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है उसे भली-भांति एवं ईमानदारी पूर्वक इस कार्य को निभाने की पूर्ण कोशिश करूंगा जिसमें मुख्य रूप से स्कूल के प्रधान पाठक श्री कमलेश डिन्ढे , शिक्षक सोमेश श्रीवास , मनहरण लाल साहू , सरपंच प्रतिनिधि सुशील टंडन, हाई स्कूल बिलाई समिति के सांसद प्रतिनिधि श्री ओंकार साहू जी एवं पालक गण :- मोहित यादव , मनोज सोरी , प्रभु दास रेवती टंडन , रमेश साहू , धनसिह यादव , ईश्वर ध्रुव

 

 नारायण वर्मा , राकेश महिलांगे , राकेश टंडन (पंच) सीताराम सोनवानी (पंच) , किशन दास कोशले , ओमप्रकाश सोनवानी , तुलसी यादव , श्रीमती परमा ध्रुव (पंच) , श्रीमती हेमा ध्रुव (पंच) , श्रीमती शतरूपा साहू , श्रीमती संतरा बाई , श्रीमती सीमा महिलांगे , नैनदास टंडन , कामता टंडन , नरोत्तम टंडन , हरि बांधे , अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647398

Related Articles

Back to top button