छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वछता को लेकर जामुल पालिका परिषद् की बैठक संपन्न

जामुल:- नगर पालिका जामुल में आज पी.आई.सी. की बैठक आहुत की गई बैठक में स्वच्छता के संबंध में विषेश रूप से चर्चा की गई गत वर्ष वर्षा जनित संक्रामक रोग के कारण इस बार कहीं बिमारी न फैले इसलिए विषेश तैयारी की जा रही है । पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में लगातार नाली सफाई कार्य जारी है । प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जायेगा साथ ही टेमोफास का भी वितरण घर घर एवं दवाईयों का छिड़काव किया जायेगा । बैठक में नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया की सफाई व्यवस्था पर विषेश ध्यान दे । कहीं पर भी संक्रामक जल जनित्र रोग न उत्पन्न हो यह आम लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित है । सी.एम.ओ. राजेश तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष  डेंगू नामक बिमारी से कई लोग बीमार हो गये थे यहां पानी में पैदा होने वाले मच्छर से बचाव ही उपाय है टायर दुकान वालों को समझाईश दी गई है कि वो खराब टायरों को खुले में न रखें नहीं तो जुर्माना भी लगाया जायेगा । साथ ही प्रत्येक घरों में कुलर का पानी खाली करवाने मुनादी की जायेगी विषेश तौर पर रिहाईशी क्षेत्र में खटाल वालों को नोटिस दिया जायेगा की वो गंदगी न फैलायें नहीं तो कड़ी कार्यवाही संभव है । साथ ही बदलते मौसम के साथ लोगों से अपील की जाती है कि पानी का उपयोग उबालकर करें । नाली एवं सड़क में कचरा न फेंके जिस से गंदगी हो और कोई बिमार हो जाये । स्वच्छता कार्य में स्वच्छता मित्रों का भी सहयोग लिया जायेगा साथ ही नालियों में सफाई के साथ ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया । स्वच्छता कार्य किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी । सफाई कार्य में लगे सफाई दरोगा  सुपरवाईजर विषेश ध्यान दे शिकायत आने पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही तय है । बैठक में नपा उपाध्यक्ष हरिष वर्मा सभापति गण डोमारसाहू खम्हन ठाकुर रामकुमारी साहू वरिष्ठ उपअभियंता ए.के. लोहिया उपअभियंता प्रभा टोप्पो छाया साहू राजस्व प्रभारी दुर्गेश गुप्ता लेखापाल हेमंत वर्मा स्टोर प्रभारी पुनीत वर्मा लोक कर्म विभाग के प्रभारी रामू देवांगन स्वच्छता प्रभारी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button