छत्तीसगढ़

लाईन परिचारकों एवं बाह्य स्रोत कर्मियों के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

लाईन परिचारकों एवं बाह्य स्रोत कर्मियों के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 12 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रबंधन द्वारा वितरण केंद्र, उपसंभाग, जोन एवं एफ.ओ.सी. संेटर में बाह्य स्रोत के माध्यम से कार्यरत कुशल एवं अकुशल श्रमिकों तथा शेश अप्रशिक्षित लाईन परिचारक श्रेणी-3(संविदा) को लाईन रख-रखाव एवं एफ.ओ.सी. के कार्यों में गुणवत्ता लानेे हेतु संस्थागत प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के अंर्तगत बेमेतरा संभाग में दिनांक 03 अगस्त से 11 अगस्त 2021 तक द्वितीय बैच के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 11 अगस्त 2021 को किया गया। द्वितीय बैच में 19 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्युत लाईनों एवं उपकरणों के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी सावधानियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विद्युत की मूलभूत जानकारी, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग, कैपेसिटर, केबल, विभिन्न प्रकार के खंभे एवं उनके उपयोग, सबस्टेशन निर्माण, विद्युत आघात से उपचार, मानसून पूर्व एवं पश्चात् जांच एवं सुधार कार्य एवं सामान्य सुरक्षा एवं बचाव संबंधी विशयों पर प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो कि कर्मियों के लिए प्रशिक्षण हेतु 04 बैच निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सभी बैच का सात दिवसीय प्रशिक्षण 30 अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
संभागीय कार्यालय बेमेतरा में आयोजित समापन कार्यक्रम में प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी से कार्यपालक निदेशक ने बात की एवं कार्यस्थल मे आने वाली कठिनाईयों से अवगत हुए। कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आप जिस संस्थान में कार्य कर रहें हैं, वहां के सभी पहलुओं का आपकों ज्ञान होना जरुरी है। प्रशिक्षण आपके व्यक्तित्व को निखारता है और आपके जिज्ञासाओं को शांत कर ज्ञान में वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनी में सावधानी अत्यंत आवश्यक पहलू है। प्रशिक्षण इसलिये भी आवश्यक हैं ताकि आप अपने सर्विस लाइफ में अच्छे से कार्य कर पाए एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। आयोजित समापन कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता श्री उमेश ठाकुर एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button