भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रथम बैठक ग्राम पंचायत बरगवां के कंकालिन मंदिर प्रांगण में
जांजगीर- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रथम बैठक ग्राम पंचायत बरगवां के कंकालिन मंदिर प्रांगण में आहूत किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट विधायक माननीय श्री सौरभ सिंह जी,एवं युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य बैठक प्रभारी श्री रितेश सिंह जी की अगुवाई में बैठक सम्प्पन हुआ बैठक में उपस्थित ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री फिरत कंवर जी,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कैलास निर्मलकर जी,पूर्व पिछडा वर्ग अध्यक्ष पवन यादव जी,वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश धीवर जी,महावीर धीवर,सुरेश गोपाल जी,लखन आदित्य जी,रामेश्वर जी,कृष्ण कुमार जी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र कौशिक जी,महामंत्री शिवफल निर्मलकर जी,पुष्पेन्द्र थवाईत जी,उपाध्यक्ष अक्षय कर्ष,लक्ष्मीकांत जी, हरप्रसाद श्रीवास जी ,राजकुमार जी,टोशन सिंह,आशीष कैवर्त्य जी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
युवा मोर्चा मंडल ग्रामीण अकलतरा अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक आप सभी का पुनः आभार ब्यक्त करता है।