भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कबीरधाम, भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रोवर रेंजर के लिए कैरियर काउंसिल का आयोजन किया।Bharat Scouts and Guides, District Kabirdham, Bhoramdev Rover Open Crew and Maa Singhwahini Ranger Open Team jointly organized Career Council for Rover Ranger on the occasion of International Youth Day.
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कबीरधाम, भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रोवर रेंजर के लिए कैरियर काउंसिल का आयोजन किया।
सर्वप्रथम जिला आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कबीरधाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय जी का स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ वाग़ल,पुष्पगुच्छ व स्काउट टाई भेंट कर स्वागत किया। पांडेय सर ने रोवर रेंजर को संबोधित करते हुए कहा रोवर रेंजर वह युवा शक्ति है जिसमें प्रेरणा,स्फूर्ति,ऊर्जा और कुछ करने कि लग होती है साथ है निः स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। तत्पश्चात कैरियर गाइडनर के में लोकनाथ देवांगन ने रोवर रेंजर को अलग अलग विषय के अनुसार कौन कौन से क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैरियर गाइडनर श्री धर्मेन्द्र पटेल द्वारा रोवर रेंजर युवा साथी को अपने अपने विषय के शतप्रतिशत लगन होना चाहिए तब कहीं जाकर मंजिल प्राप्त होगा। रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक रोवर रेंजर को व्यक्तिगत रूप से स्काउट गाइड यूनिफॉर्म में राष्ट्रगान गाकर अपलोड कराया। इस कार्यक्रम में समस्त रोवर रेंजर ने बढ़ चढ़ कर भाग ली।