देश दुनिया

कमजोर पड़ा मानसून, अब 20 अगस्त से फिर होगा सक्रिय, जानें ताजा अपडेटIndiGo launches new service, now passengers will get relief from long queues, check details Monsoon weakened, now it will be active again from August 20, know the latest updates

जयपुर. मानसून (Monsoon) का सक्रिय तंत्र कमजोर पड़ने से राजस्थान में बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम विभाग (Weather department) के मुताबिक अब 20 अगस्त से यह तंत्र फिर से सक्रिय होगा. उसके बाद फिर से बारिश (Rain) का सिलसिला शुरू होगा. राजस्थान में 6 अगस्त तक औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस अवधि तक पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में जहां औसत से 23 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी थी वहीं पश्चिमी राजस्थान में यह 6 फीसदी कम हुई थी. हाड़ौती संभाग में भारी बारिश के चलते वहां के लोगों को बाढ़ का दंश भी झेलना पड़ा. वहां भारी बारिश से बूंदी और झालावाड़ जिले में जान माल का काफी खराब हुआ.

राजस्थान में इस बार मानसून ने अपने निर्धारित समय से करीब 10 दिन पहले ही दस्तक दे दी थी लेकिन शुरुआती दिनों में यह बेहद सुस्त रहा. जुलाई के अंतिम सप्ताह में मानसून ने रफ्तार पकड़नी शुरू की और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई. वहीं हाड़ौती अंचल और पूर्वी राजस्थान के भरतपुर तथा धौलपुर में जबर्दस्त बारिश हुई. भारी बारिश से कोटा संभाग के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. खासकर बूंदी और झालावाड़ में तो भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई.

 

जोधपुर संभाग अभी अच्छी बारिश को तरस रहा है
इसके साथ ही इस इलाके से सटे मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश होने से अंचल की नदियां उफान मारने लगी. बांधों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी करनी पड़ी. भारी बारिश से हाड़ौती में करोड़ों रुपये की फसलें पानी में डूब गईं. गत दो-तीन दिन से बारिश का दौर थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले दो दिन से राजस्थान में मानसून की गतिविधियां बिल्कुल नहीं हुई. सभी जगह मौसम खुला हुआ है. राजस्थान में औसत से ज्यादा बारिश होने के बावजूद जोधपुर संभाग अभी अच्छी बारिश को तरस रहा है. वहां किसानों को बारिश का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button