खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

किसानों को मजबूत बनाने मंडियों को मजबूत करने की दिशा में कर रहे काम

-राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान के इतर दूसरी फसल लेने को दिया जा रहा बढ़ावा, इनके विपणन एवं मार्केटिंग के लिए मंडियों में होंगे ठोस प्रबंध

-जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में श्री अश्विनी साहू के पदभार ग्रहण के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा

दुर्ग / किसानों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए मंडी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कार्य कर रही है । मंडियों में नवाचारों के माध्यम से उपलब्ध अधोसंरचना का शानदार उपयोग किया जा सकता है। दुर्ग की मंडी काफी बड़ी है और यहाँ पर बेहतर कार्य करने के लिए अधोसंरचना में काफी गुंजाइश है । यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अश्विनी साहू के पदभार ग्रहण के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कही । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार खेती-किसानी पर केंद्रित है । हम किसानों के लिए एक ऐसी बाजार व्यवस्था का निर्माण करना चाहते हैं, जिसमें जोखिम न्यूनतम हो और मोलभाव करने की अधिकतम शक्ति किसानों को मिले । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान के इतर दूसरी फसलों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनके विपणन की व्यवस्था करना और किसानों के लिए मंडियों में अधिक उत्साहक माहौल पैदा करने की जिम्मेदारी मंडी की है। श्री साहू ने दुर्ग जिले में पदभार संभाला है । वे किसान परिवार से हैं । तीन बार पतोरा ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं । वो खेती-किसानी की गहरी समझ रखते हैं । अपनी कर्मठता और अपने सुदीर्घ अनुभव से श्री साहू मंडी में बेहतर व्यवस्था करेंगे । अभी सरकार को अनेक नवाचार मंडी के माध्यम से कार्यान्वित करने हैं । अच्छे नेतृत्व से इन कार्यों का संपादन बेहतर रूप में हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश भर में 4000 चबूतरे बनाये, इससे लाखों टन खराब होने से बचाया जा सका। अब इनके शेड निर्माण का कार्य भी मंडी बोर्ड को करना है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दुर्ग की मंडी ऐतिहासिक रही है । यहाँ स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर जैसे दिग्गज नेताओं ने कार्य किया है। खेती किसानी की यह पवित्र जगह है । श्री साहू यहाँ बेहतर कार्य कर मंडी के विकास को तेजी से बढ़ावा देंगे । गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा मंडी बोर्ड के संचालन का दायित्व काफी बड़ा दायित्व होता है । किसानों के लिए मंडी में बेहतर सुविधाएं, उन्हें अपने उत्पादों के लिए उचित मूल्य दिलाने का यह सबसे बड़ा माध्यम है । आशा है कि अश्विनी साहू हम सबके विश्वास पर खरा उतरेंगे । इस मौके पर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मंडी की व्यवस्था को उन्होंने काफी नजदीकी से देखा है। यहाँ पर किसानों के लिए बेहतर कार्य करने की काफी गुंजाइश होती है। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने अपने संबोधन में श्री साहू को बधाई दी और मंडी के उत्तर दायित्वों में सफल होने के लिए शुभकामनाएं अर्पित की। इस मौके पर दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, श्रीमती तुलसी साहु, निर्मल कोसरे, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीश वर्मा, चैतन्य बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । इस मौके पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मैं 55 का हूँ मंडी भी मेरी आयु की ही है, साथ में चलूँगा-

अपने संबोधन में जिला मंडी बोर्ड के नये अध्यक्ष ने कहा कि मेरी आयु 55 वर्ष की होने जा रही है। मंडी भी 1967 में स्थापित हुई है । शासन के मार्गदर्शन में मंडी में नवाचारों को बढ़ावा देंगे । मंडी में किसानों के हितों में करने के लिए काफी गुंजाइश है । विशेष रूप से शासन के नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए भी मंडी की बड़ी भूमिका हो सकती है इसके लिए भी कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button