Uncategorized

*नेवनारा सहित क्षेत्र गांव में स्पंज आयरन एवं पॉवर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव के विरोध में छतीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा हुए लामबन्द, क्षेत्र के वरिष्ठ,प्रबुद्ध किसान एवं मजदूर हुए एकत्रित*

*बेमेतरा/बेरला* :- ज़िले के बेरला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवनारा में शारदा एनर्जी एवं मिनरल्स लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत नेवनारा में औद्योगिक एवं नवीन कारखाने के रूप में स्पंज आयरन,स्टील प्लॉण्ट, रोलिंग मिल एवं फेरोलाइस प्लॉण्ट खोले जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।जिसमे औद्योगिकीकरण प्रदूषण से गावों को मुक्ति दिलाने, जल,जंगल एवं ग्रामीण क्षेत्र में क़ृषि ज़मीन को बचाने हेतु उक्त कारखाना ग्राम पंचायत नेवनारा सहित बेरला ब्लॉक के अंतर्गत किसी भी गांव में खोले जाने के विरोध में बीते नौ अगस्त को छतीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा बेरला के बैनर तले ग्राम नेवनारा के महावीर चौक में मोर्चा के अनिल दुबे के अतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध वर्ग के साथ ही किसान एवं मजदूर वर्ग भी मौजूद रहे। इस बैठक में सभी ने स्वतंत्र रूप से गहन चिंतन के साथ ही अपने अपने विचारों प्रस्तुत किए। तत्पश्चात यह निर्णय किया गया की ग्राम नेवनारा सहित दस किलोमीटर की परिधि तक बेरला ब्लॉक के गावों में ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कर उद्योग लगाए जाने के प्रस्ताव का भरपूर विरोध क्षेत्र कर ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा बेरला के द्वारा आंदोलन के विस्तार एवं संचालन के लिए ज़मीनी स्तर पर समिति गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा छतीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा बेरला के द्वारा रोका छेका के रूप में आंदोलन का शंखनाद किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अनिल दुबे, मेहत्तर राम साहू, भूलूराम वर्मा जी ने मोर्चा संभाला। वही उनके साथ ही विभिन्न सदस्यों के रूप में हर्षवर्धन तिवारी, नर्सिंग साहू, नारायण प्रसाद वर्मा, अभय तिवारी, ग्राम पंचायत ढाबा- सरपंच प्रतिनिधि देवानंद नायक सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कुम्ही- नरेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के आंदोलनकर्ता कुमार ताम्रकार, हरिदास कुर्रे, मनोहर वर्मा, दुर्गाप्रसाद टिकरिहा, अरुण परगनीहा,जागेश्वर पाल,चंद्रप्रकाश साहू, विश्राम साहू, हरीशचंद्र, रामकुमार साहू, सुनील शर्मा, गयारम साहू, रामाधार साहूत भरतलाल परगनिहा, जामवंत परगनिहा, चुरामन साहू, डोमन साहू आदि उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button