Uncategorized

*भरे बरसात के सीजन में लो वोल्टेज की समस्या से झुझ रहे अन्नदाता-किसान*

*(साजा डिवीजन अंतर्गत बेरला व देवकर सब डिवीजन क्षेत्र का मामला)*

*बेमेतरा/बेरला:-* वर्तमान में क़ृषि कार्य अपनी चरम सीमा पर है। जबकि पीछले दिनों हुए बारिश से क्षेत्र के सभी बोर का जलस्तर लगभग पूर्ण रूप से आ चूका है और वर्तमान में तेज धुप होने के कारण सभी किसान अपना बोर चला रहे हैं। किन्तु इसी बीच लो वोल्टेज की समस्या के चलते जिन किसानों के पंप ट्रॉसफार्मर से अधिक दुरी पर या अंतिम छोर में है। उन किसानों को खासा दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है और कई किसानों के पंप लाइन रहने के बाद भी लो वोल्टेज के चलते नही चल पा रहे है।जिससे की खेत सूखने लगे है और किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।चूंकि यह स्थिति बेरला विकासखण्ड क्षेत्र तक ही सीमित नही है अपितु समुचे जिलेभर में इन दिनों इसी तरह की समस्याओं के कारण ग्रामीण किसान परेशान है। लो वोल्टेज के चलते मोटरपंप चलाने में बड़ी समस्या व बाधा आ रही है, जिससे फसल पर पानी की कमी का व्यापक दुष्प्रभाव पड़ रहा है,जो कि किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है। ज्ञात हो कि बेरला क्षेत्र विद्युत विभाग के साजा डिवीजन अंतर्गत स्थित बेरला सब डिवीजन में आता है। जहां से सरदा, भिम्भौरी, बेरला व देवकर सब डिवीजन अंतर्गत देवरबीजा क्षेत्र का विद्युत सेक्टर आता है। जिसके ग्रामीण इलाकों में स्थित दर्जनों गाँवो में इन दिनों लगातार लो वोल्टेज की समस्या आ रही है।जो कि चिंता का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button