खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाइल मेडिकल यूनिट हर वर्ग के लोगों के लिए साबित हो रहा बेहद फायदेमंद

दुर्ग/  मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर सर्वसुविधायुक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट डॉक्टर मन आगे हमर दुवार में बड़ी संख्या में स्लम बस्ती के बीमार महिलाएं अपना उपचार कराकर ठीक हो रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से बीमार महिलाओं की समस्या का नि:शुल्क समाधान होने के साथ घर परिवार में भी खुशियों के साथ स्वस्थ माहौल बनने लगा है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर प्रतिदिन 4 वार्डो में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर लगाया जाता है। शिविर में इलाज कराने लोगों का संख्या बढ़ता ही जा रहा है। घरेलू कार्यों में उलझे होने की वजह से हॉस्पिटल जा नहीं पाने वाली स्लम क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है।
सोमवार को लगे शिविर में 481 मरीजों ने जहां उपचार करवाया वहीं
404 मरीजो का लैब टेस्ट हुआ, 2 मरीजों का डेंगू जांच और एक मलेरिया का जांच किया गया जिसमें तीनों निगेटिव पाया गया। उपचार और जांच के बाद 431 मरीजो को दवा वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button